नई दिल्ली: ट्रैफिक नियमों में सख्ती कई लोगों को रास नहीं आ रही और राजधानी में एक सिरफिरे ने चालान काटे जाने पर अपनी बाइक में ही आग लगा दी। शेख सराय इलाके में दोपहर को ट्रैफिक पुलिस ने नशे में बाइक चलाने के संदेह में एक व्यक्ति को रोका। पुलिस का शक सही था उसने नियत सीमा से ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके बाद उसका चालान किया गया। नए नियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाता पाए जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।
बाइक सवार के पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे जिसके बाद बाइक जब्त कर ली गई। जब पुलिस बाइक ले जा रही थी वह घटनास्थल पर ही मौजूद था फिर वह अचानक पुलिस के पास आया और बोला कि उसके पास दस्तावेज हैं। पुलिस को कुछ समझ आता इससे पहले उसने अपनी बाइक में आग लगा दी। वहां मौजूद ने तत्काल आग बुझाना शुरू कर दिया और आरोपी युवक को पीसीआर के हवाले कर दिया। इस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version