कोलकाता. अलीपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा के मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने दोनों को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। बीसीसीआई ने कहा- हम जानते हैं कि शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, पर अभी इस मौके पर हम इसमें उलझना नहीं चाहते हैं। शमी के खिलाफ तब तक एक्शन नहीं लिया जाएगा, जब तक हम चार्जशीट नहीं देख लेते हैं। इसके बाद हम विचार करेंगे कि बोर्ड का संविधान किस तरह के एक्शन के बारे में निर्देशित करता है। अभी इस पर कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी। हम जानते हैं कि शमी वेस्टइंडीज दौरे से लौटने के बाद जो जरूरी कदम होगा, वह उठाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version