रांची. राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य शहरों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह भी विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसकी वजह से गिरीडीह स्थित राजधनवार में पहाड़पुर पुल नीचे धंस गया। वहीं, गोमो के नाथगंज और दिलवा के बीच रेलवे ट्रैक पर चट्‌टान गिरने से रेल सेवा बाधित हो गई। इधर, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है।

रांची के विभिन्न हिस्सों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह भी रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्य उत्पन्न हो गई है। बारिश की वजह से बाजार भी काफी प्रभावित हुआ है। अचानक मौसम ठंडा हो जाने से मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

पुल धंसने से शहर जाने की दूरी बढ़ी
इधर, राजधनवार स्थित पहाड़पुर नदी की धार तेज हो जाने से उसके ऊपर बना पुल नीचे धंस गया। इसकी वजह से पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस पुल के धंसने से करीब 10 गांव को लोग प्रभावित हुए हैं और मुख्य शहर जाने के लिए उन्हें 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। जबकि पुल के रहने से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य शहर पहुंच जाते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version