चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के बढीबिगहा गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक युवक 28 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव गांव के ही हीरामन यादव का पुत्र है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। शव को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। डीसी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
अपराधियों ने घटना को अंजाम उस समय दिया, जब वह अपने घर के समीप मकई की खेत की रखवाली के लिए मचान पर सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात अपराध कर्मियों ने आकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बगल के मचान पर सो रहे मृतक के पिता हल्ला सुनकर नजदीक पहुंचे। तब तक अपराधी घटना का अंजाम देकर भाग चुके थे।
Previous Articleअब हर माह नियमित मिलेगा मानदेय
Next Article UN बैठक से पहले घाटी सुलगाने की साजिश
Related Posts
Add A Comment