देवघर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता जनार्दन को अपने पांच वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा देने के लिए निकली जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। यह अभूतपूर्व है। यह भीड़ दिखाती है कि वर्षों से विकास की बाट जोह रही जनता तक अब विकास की किरण पहुंचने लगी है। लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर राज्य सरकार काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। सीएम मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पथरोल में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि पथरोल की माताओं-बहनों को धुएं और घुटन की जिंदगी से आजादी मिली, क्योंकि आपने डबल इंजन की सरकार बनायी। झारखंड देश का इकलौता राज्य है, जो उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा और पहले और दूसरे सिलेंडर की रिफिल मुफ्त दे रहा है। हर गरीब का सपना होता है कि उसका भी अपना घर हो। हमारी सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि 2022 तक हर गरीब को घर देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक राज्य के लाखों गरीबों को घर मिल चुका है।
आज झारखंड के घर-घर में शौचालय
सीएम ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी हमारी माताएं-बहनें शौच के लिए संध्या का इतंजार करती थीं। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने उनकी चिंता की तो वह हैं पीएम नरेंद्र मोदी। आज झारखंड के घर-घर में शौचालय है। बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले, उनके लालन-पालन अच्छी तरह से हो, इसलिए झारखंड में सुकन्या योजना चल रही है। बिटिया के जन्म से 18 वर्ष तक सरकार 40 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। कन्यादान योजना के तहत शादी पर अलग से 30 हजार रुपये दिये जाते हैं।
गरीबी को खत्म करना है, तो बेटियों को पढ़ायें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संथाल परगना से अगर गरीबी, अशिक्षा को खत्म करना है, तो हमें बेटियों को पढ़ाना होगा। आगे बढ़ाना होगा। बेटी पढ़ेगी, तो दो घरों के संस्कार बदलने का काम करेगी। बेटा-बेटी में फर्क न करें। आपकी जरूरत के मुताबिक हमारी सरकार योजनाएं बनाती हैं। झारखंड में पेंशन की राशि पहले 600 रुपये थी। हमारी सरकार ने आपकी जरूरतों को समझा और यह राशि बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गयी है। झारखंड के घर-घर में बिजली है। हर घर में शौचालय है। उन्होंने पूछा कि क्यों जेएमएम और कांग्रेस सभी घरों तक बिजली नहीं पहुंचा सकी। क्यों पानी की व्यवस्था नहीं हुई। क्यों शिक्षा व्यवस्था खराब हो गयी थी। क्योंकि इनकी नीयत अच्छी नहीं थी। अब एक बार फिर जेएमएम, कांग्रेस, जेवीएम और आरजेडी एक हो रहे हैं। ये फिर झारखंड को लूटने का प्लान बना रहे हैं। हमें ऐसा नहीं होने देना है। हमें इन्हें सबक सिखाना है।
57 लाख किसानों को साहूकारों से मिली मुक्ति
सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज झारखंड के 57 लाख किसानों को साहूकारों के जाल से मुक्ति मिल गयी है। फसल से पहले उन्हें कृषि आशीर्वाद योजना और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 से 31 हजार रुपये मिल रहे हैं। इजरायल भेजकर उन्हें कृषि की उन्नत ट्रेनिंग दिलवायी जा रही है। महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री योजना है। सखी मंडल के जरिये स्वरोजगार करने का अवसर है। बेटियों के लिए सुकन्या और कन्यादान योजना है। जम्मू कश्मीर को धारा 370 से आजादी मिली, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को ये हजम नहीं हो रहा है। जेएमएम के नेता देश की अखंडता, एकता पर सवाल उठा रहे हैं।