रांची। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि 25 सितंबर को प्रभात तारा मैदान में आयोजित जनादेश समागम में झाविमो झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगा। राज्य के विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों से कार्यकर्ता समागम में शामिल होंगे। जनादेश समागम को लेकर जिलास्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। झाविमो का यह चुनाव पूर्व बड़ा कार्यक्रम है, इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। श्री मरांडी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने मॉब लिंचिंग पर कहा कि इसमें शामिल लोगों को कठोर सजा मिलने पर ही इस पर अंकुश लग सकता है। सरायकेला में तबरेज की मौत के मामले में पुलिस ने पहले गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था, विरोध के बाद इसमें सुधार किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की समस्याओं से राज्य सरकार बेखबर है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं से बतौर परीक्षा शुल्क जेएसएससी द्वारा एक-एक हजार रुपये लिया जा रहा है।
वहीं केंद्र सरकार की एसएससी की परीक्षाओं के लिए काफी कम शुल्क लिये जाते हैं। उन्होेंने मांग की कि बेरोजगारों की परेशानी को देखते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं की शुल्क राशि में कटौती की जाये। कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के समय झारखंड के विद्याथियों से जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र मांगा जाना उचित नहीं है। इन्हें बनाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है, इस कारण हजारों आवेदन लंबित हैं। फॉर्म में तो इसका उल्लेख अभ्यर्थी करते हैं, जब उनका चयन हो जाये, तब जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र मांगा जाना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर औद्योगिक कारणों से रैयतों से जमीन अधिग्रहित की जाती है और उसमें उसका उपयोग नहीं होता है, तो उस जमीन को रैयतों को वापस किया जाना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version