गुमला. नौवीं क्लास के एक छात्र (16) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह उसका शव वृंदा जाने वाली सड़क से बरामद किया गया है। चेहरा क्षतिग्रस्त होने के कारण परिजनों ने शव की पहचान कपड़ों के आधार पर की है। मृतक के पिता ने बेटे के दोस्त पर अन्य लड़कों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है।
मृतक की पहचान छोटू साहू के रूप में की गई। मृतक के पिता दिनेश साहू के अनुसार वे पूरे परिवार के साथ पालकोट रोड शांति नगर में जगेश्वर साहू के घर पर किराए पर रहते हैं। 7 सितंबर को उनका बेटा छोटू स्कूल से दोपहर 1:30 बजे घर लौटा और खाना खा रहा था। तभी राहुल ने उसे फोन किया और तिर्रा के संत स्ट्रॉग पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चलने की बात कही। इसके बाद उनका बेटा बाइक लेकर घर से निकला। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उसकी लाश मिली।
मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि रविवार सुबह तक बेटे के नहीं लौटने पर उन लोगों की चिंता बढ़ गई और परिचित व अन्य दोस्तों के यहां संपर्क कर उसका पता लगाया गया। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली फिर रविवार को ही राहुल से फोन पर बात करने पर उसने कहा कि वो अपनी मां के साथ लोहरदगा चला गया है। वहां से लौटने के बाद बात करेगा। इसके बाद राहुल से भी बात नहीं हुई। तब सोमवार को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। इधर मंगलवार को बेटे के हत्या की सूचना मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या में राहुल का हाथ है।