नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से अबतक पाकिस्तान ने कई पैंतरे आजमाए पर उसकी दाल नहीं गली। दुनियाभर में कश्मीर को लेकर भारत को बदनाम करने की साजिश की, फेक न्यूज फैलाई, यहां-वहां का विडियो कश्मीर से जोड़कर बताया, कुछ नहीं सूझा तो परमाणु हमले की धमकी दे डाली पर अब पड़ोसी मुल्क शायद झूठ बोलकर थक चुका है। जी हां, भारत को धमकी देने वाले पाकिस्तानी फौज के मेजर जनरल आसिफ गफूर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में युद्ध से तौबा-तौबा करते दिखे।
भारत में घुसपैठ कराने वाली पाक आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश परमाणु संपन्न हैं और ऐसे में युद्ध की कोई वजह नहीं है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक गफूर ने आगे कहा कि कश्मीर को लेकर भारत सरकार के हालिया फैसले के बाद तनाव काफी बढ़ गया था पर हमने (पाक) इसे आगे बढ़ने से रोक दिया।