व्लादिवोस्तोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में आयोजित प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद ऊर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में कई समझौते किये। रूस भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करेगा। वहीं रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों ने साझा युद्धाभ्यास और हथियारों के खरीद-फरोख्त को लेकर भी कई समझौते किये हैं। इस दौरान जारी साझा वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे व्लादिवोस्तोक आने वाले पहले भारतीय पीएम होने का सम्मान मिला है। मैं अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम (भारत और रूस) दोनों किसी भी राष्ट्र के आंतरिक मामलों में बाहरी प्रभाव के खिलाफ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपने घोषणा की है कि मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मैं आपका और रूस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। यह हम दो देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रदर्शित करता है।
Previous Article19 साल बाद राज्य को मिलेगा अपना सर्वोच्च पंचायत भवन
Next Article अब पाकिस्तान बोला, हमने टाली बड़ी तबाही
Related Posts
Add A Comment