रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड से भी घुसपैठियों को निकाल-बाहर किया जायेगा। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राष्टÑीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) बनाया जायेगा। इसके लिए उनकी सरकार ने दो साल पहले ही केंद्र सरकार के पास लिखित अनुरोध किया है। बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम जिले आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से बांग्लादेशियों के रहने की बात उठती रही है। इनकी पहचान और हटाने के लिए एनआरसी लागू करने की मांग होती रही है। इन क्षेत्रों में बांग्लादेशी विभिन्न प्रकार के व्यापार कर रहे हैं। खुफिया विभाग की रिपोर्ट कहती है कि इन्होंने अवैध तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बना लिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरसी बनाने के लिए केंद्र सरकार से पहले ही आग्रह किया जा चुका है। अब इस पर गंभीरता से काम करने का समय आ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बनाया। इसलिए यहां के लोगों का दर्द उससे अधिक कोई और नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस अमीर राज्य के गरीब लोगों के उत्थान के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड की धरती से पूरे देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। रांची में आयोजित होनेवाले समारोह में वह प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नये भवन एवं साहेबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे और 1238 करोड़ की लागत से बनने वाले झारखंड सचिवालय के नये भवन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजयेपी ने जिस उदेश्य के साथ झारखंड को अलग राज्य बनाया था, उन्हीं के सपनों का झारखंड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से ही कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।
आजादी के बाद पहली बार किसानों को मिलेगी पेंशन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि किसानों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए मासिक पेंशन के रूप में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के उम्र के किसानों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए झारखंड में एक लाख नौ हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण हो चुका है।
खुदरा दुकानदार एवं स्वरोजगारों को भी मिलेगी पेंशन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री 12 सितंबर को देश के खुदरा व्यापारिक दुकानदार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना की भी शुरुआत करेंगे। भारत की आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने देश के खुदरा व्यापार करने वाले दुकानदारों और स्वरोजगार करने वाले को पेंशन की योजना से जोड़ने की पहल की है। इसके तहत 18 से 40 वर्ष के खुदरा व्यापारियों एवं दुकानदारों को भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
झारखंड में 69 एकलव्य विद्यालयों का शिलान्यास
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर देश के जनजातीय क्षेत्रों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसमें झारखंड के 13 जिलों में 69 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को शहरों की तरह ही गांव में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसी लिए एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। जनजातीय क्षेत्रों का विकास सरकार की विशेष प्राथमिकता है।
झारखंड की सबसे बड़ी पंचायत को मिलेगा अपना भवन
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी दिन ही प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे और नये सचिवालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 19 सालों के बाद झारखंड की सबसे बड़ी पंचायत को अपना भवन मिलने जा रहा है। 2014 में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद झारखंड का अपना विधानसभा भवन हो, यह मेरी प्राथमिकता थी। अब यह सपना साकार होने जा रहा है।
संथाल में व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का शिलान्यास किया था और अब उन्हीं के हाथों 12 सितंबर को इसका उद्घाटन हो रहा है। इस मल्टी मॉडल टर्मिनल के शुरू होने से संथाल परगना इलाके में औद्योगिक और व्यापारिक विकास के नये दरवाजे खुलेंगे। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। संथाल के साथ पूरे राज्य में विकास की गति तेज होगी।