संयुक्त राष्ट्र: कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाव नहीं मिलने से बौखलाए पाकिस्तान की अजीबोगरीब हरकतें जारी हैं। इस बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दक्षेस (सार्क) की एक अहम मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार किया। कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ तब तक कोई संपर्क नहीं करेगा जब तक कि वह कश्मीर में ‘पाबंदी’ समाप्त नहीं करता।
न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने संबोधन से काउंसिल मीटिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री नदारद रहे। जब जयशंकर अपना संबोधन खत्म कर मीटिंग से निकल गए तब कुरैशी वहां पहुंचे।