पलामू। पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के काशी सोत डैम के समीप से पुलिस ने 2 टीपीसी उग्रवादियों को बीती रात देशी पिस्तौल, प्रतिबंधित पर्चा और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दिलीप चौधरी व परवेज अंसारी पूर्व में अपहरण और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी से जुड़े इन दोनों उग्रवादियों को मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस को इनकी कई मामलों में तलाश है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के काशी सोत डैम इलाके में टीपीसी नक्सलियों का जमावड़ा लगा है। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी।
मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार उग्रवादी दिलीप चौहान व परवेज अंसारी पूर्व में अपहरण व लूट के मामले जेल जा चुके है। पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने उक्त दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा। टीम का नेतृत्व हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने किया। बताया गया कि उक्त दोनों गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादियों के पास से प्रतिबंधित पर्चा व मोबाइल मिला है।