अजय शर्मा
रांची। राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित कटहल मोड़ के दो अलग-अलग भूखंड, जिसका कुल रकबा 93 एकड़ है, उस पर पंडरा पुलिस की नजर लग गयी है। पुलिस के कुछ अधिकारी और जवान जमीन मालिक को धमका रहे हैं। दबाव बना रहे हैं कि वह यह लिख दे कि जमीन से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इस जमीन पर दशरथ साहू और गणेश साहू का परिवार वर्षों से रहता आ रहा है। इस जमीन की रसीद इस परिवार ने 1966 में कटायी थी। जमीन पर पुलिस की नजर इस कारण भी है कि यह जमीन सीएनटी फ्री है। अभी कुछ दिन पहले पंडरा पुलिस को किसी ने सिर्फ आवेदन दिया है और इस जमीन पर अपनी हिस्सेदारी बतायी है। अगले ही दिन पुलिस की टीम बगैर सीनियर पुलिस अधिकारियों को बताये कटहल मोड़ स्थित उस जमीन पर जा पहुंची। जमीन पर नजर पड़ते ही पुलिसकर्मियों की नजरें फटी की फटी रह गयीं। साहू परिवार का दावा है कि एक भूखंड 48 एकड़ का है, जबकि दूसरा 45 एकड़ का है। पुलिस अधिकारी उनसे जबरन यह लिखवाना चाह रहे हैं कि जमीन से उसे कोई लेना-देना नहीं है।
एसएसपी से शिकायत
साहू परिवार के दो सदस्यों, दिलीप कुमार और मनोज कुमार ने अलग-अलग आवेदन देकर पंडरा पुलिस की करतूत की जानकारी रांची के एसएसपी को दी है। इसमें कहा गया है कि पूरे मामले की जांच किसी सीनियर पुलिस अधिकारी से करायी जाये। पंडरा पुलिस की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। महेश कुमार ने एसएसपी को अलग से आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पंडरा पुलिस उनसे एक कागज पर दस्तखत करवाना चाहती है, जिसमें लिखा हुआ है कि जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
सीनियर पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे पीड़ित
इस मामले को लेकर पीड़ित अब सीनियर पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। एसएसपी अनीश गुप्ता ने सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।