गिरिडीह. पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में रविवार रात करीब दो बजे रिटायर्ड सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों से पूछताछ की जा रही है। उधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान 60 वर्षीय अली बख्श मियां के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक, अली बख्श मियां इसी साल 31 जुलाई को सीआई के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने बताया कि रविवार रात वे खाना खाकर सोए हुए थे। रात करीब दो बजे अज्ञात अपराधी उनके घर के बाहर के खिड़की के जरिए अली बख्श के सिर में दो गोली मार दी। गोली चलने के आवाज के बाद अली बख्श मियां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version