रांची/खिजरी। कांग्रेस और झारखंड नामधारी पार्टियां नहीं चाहती कि गरीबों के घर तक विकास पहुंचे। उन्हें डर है अगर गरीबों के घर तक बिजली, शुद्ध पेयजल पहुंच गया, वे जागरूक हो गये, तो उन्हें दिशोम गुरु कौन कहेगा। यही नहीं जल, जंगल और जमीन का नारा देकर आदिवासियों को छलने वालों ने ही कानून का उल्लंघन कर आदिवासियों की जमीन अपने नाम कर ली। सीएनटी/एसपीटी एक्ट काुÞ उल्लंघन कर सोरेन परिवार ने 500 करोड़ की जमीन खरीदी। मैं ऐसे लोगों को चुनौती देता हूं बताओ, मैंने कानून का उल्लंघन कर कहां जमीन खरीदी, सरकार ने किसकी जमीन लूट ली। हम शासन करने नहीं सेवा करने आये हैं, समाज और राज्य को संवारने आये हैं। सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है मेवा खाने का नहीं। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र की हुवांगहातू पंचायत के ककड़ा गांव में भाजपा द्वारा आयोजित प्रवास कार्यक्रम में कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रविरोधी शक्तियां उग्रवादियों के साथ मिलकर राज्य में अफीम की खेती को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद 14 वर्ष तक झारखंड को बिचौलिये लूटते रहे। अब एक बार फिर से यही लोग गठबंधन बना रहे हैं।
60 दशक तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने देश के किसानों को कर्जदार बना दिया। 2014 के बाद मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही किसानों के समृद्धि के प्रयास शुरू हुए जिसका प्रतिफल है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, जिसके तहत किसानों को खेती कार्य में संसाधन जुटाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। झारखंड के 35 लाख किसानों को इन दोनों योजनाओं से न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये हर वर्ष प्राप्त होंगे। यह फायदा है डबल इंजन की सरकार का। डबल इंजन की सरकार होने की वजह से उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को चूल्हा और दूसरी रिफिल भी मुक्त दी जा रही है।
झारखंड के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 57 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया। 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट का प्रावधान इस योजना के लिए हुआ है। 40 लाख परिवार तक गोल्डेन कार्ड पहुंचा दिया गया है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बेटियों के जन्म से विदाई तक 70 हजार रुपये दिये जा रहे हैं।
कार्यकर्ता संगठन की आत्मा और रीढ़ हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ और आत्मा हैं। आप सभी को समाज की सेवा के लिए फिर से जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। आप गांव गांव, गली-गली, घर-घर घूम कर गरीबों के लिए बनायी गयी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचायें। उन्हें योजना का लाभ दें। हर दिन एक घंटा पार्टी को जरूर दें, ताकि आपके प्रयास से कोई गरीब लाभान्वित हो सके।
दो करोड़ से 22 पानी टंकी लगेगी : सांसद
सांसद संजय सेठ ने कहा कि याद है चार माह पूर्व जब मैं यहां था, उस समय आपका सहयोग मिला और आपकी आवाज दिल्ली पहुंच गयी। आपके क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए दो करोड़ रुपये दिया। क्षेत्र में 22 पानी की टंकी उपलब्ध होगी। जहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर विधायक रामकुमार पाहन ने भी विचार रखें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version