टाटीझरिया। हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-100 स्थित टाटीझरिया के बेनी पुल के पास रविवार की मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे कोयला लदे ट्रक और आॅल्टो कार में टक्कर होने के बाद वाहनों में आग लग गयी। इसमें तीन लोग जिंदा जल गये। वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। मृतकों में ट्रक चालक कैलाश पासवान (पिता : ब्रह्मदेव पासवान) गर्रीकला केरेडारी, मोहम्मद तौफिक आलम (पिता : मोहम्मद रऊफ) और मोहम्मद जमालुद्दीन (पिता : मोहम्मद जलील) दोनों बालीडीह सरिया निवासी जिंदा जल गये। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के बाद सोमवार की सुबह रांची रिम्स भेज दिया गया। आॅल्टो सवार गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र का एक परिवार बीमार महिला को लेकर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग आ रहा था। उसी क्रम में बीच रास्ते में टाटीझरिया बेनी पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहा कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल में टक्कर मारते हुए किनारे खड़ी आॅल्टो कार पर जा पलटी। इससे आॅल्टो कार पर सवार पांच लोगों में दो लोग सहित ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गये। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक पलटने के चंद मिनट के अंदर ट्रक और आॅल्टो में आग लग गयी। घायलों में दो महिलाएं सहित चार को रिम्स भेज दिया गया। घायलों में मलका प्रवीण, मोहम्मद अशरफ और शना प्रवीण शामिल हैं।
मृतक के नाम
ट्रक चालक कैलाश पासवान (पिता : ब्रह्मदेव पासवान) गर्रीकला केरेडारी निवारी,
मोहम्मद तौफिक आलम
(पिता : मोहम्मद रऊफ)।
मोहम्मद जमालुद्दीन
(पिता : मोहम्मद जलील)
(दोनों बालीडीह सरिया निवासी हैं, जो जिंदा जल गये।)

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version