पोड़ैयाहाट। सीएम रघुवर दास ने कहा कि धारा 370 और 35 ए का विरोध करनेवाले राजनीतिक दल राष्ट्रविरोधी काम कर रहे हैं। क्या ये एक देश-एक विधान पर विश्वास नहीं करते। ये पाकिस्तान को अपना सहयोग देकर उनकी ही भाषा बोल रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो, जेएमएम-जेवीएम हो या आरजेडी, जो भी देशहित के खिलाफ काम करेगा, ऐसी पार्टियों का फैसला देश की जनता करेगी। साथ ही उन लोगों को कहना चाहूंगा कि राजनीति की चादर ओढ़ कर विकास विरोधी काम न करें। वर्तमान सरकार यह बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य के विकास में सहयोग करें, बाधक नहीं बनें।
मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सोमवार को पोड़ैयाहाट में आयोजित जन सभा में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि अभी पोड़ैयाहाट स्थित मर्सी अस्पताल गया था। स्पष्ट निर्देश दिया है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले। राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। झारखंड के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार को योजना से आच्छादित किया गया है। इसके लिए सरकार ने 400 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। अब तक झारखंड में तीन लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज संभव हुआ है। सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उनके बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
देशविरोधी काम करनेवाली पार्टियों को जनता माफ नहीं करेगी : रघुवर
Previous Articleदर्दनाक सड़क हादसे में तीन जिंदा जल गये
Next Article भारत माने तभी करूंगा मध्यस्थता : ट्रंप