रांची। आइ डोनेशन अवेयरनेस क्लब की अर्धवार्षिक बैठक बुधवार को कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुई। इसमें सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा उपस्थित थीं। डॉ भारती कश्यप ने बैठक में आये 10 नेत्रदान करने वाले परिवार का परिचय आइ डोनेशन अवेयरनेस क्लब के सदस्यों के साथ कराया। मीटिंग के दौरान डॉ भारती कश्यप ने बताया कि पिछले वर्ष कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने 40 नेत्र प्रत्यारोपण किये और इस साल अभी तक 24 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं, जिसमें से 12 कॉर्निया स्थानीय लोगों द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रदान से मिले हैं। 12 कॉर्निया कॉर्निया डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम से भी मंगाये हैं। इस मौके पर उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में नेत्रदान जागरूकता पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सांसद संजय सेठ ने कहा कि भविष्य में कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल के द्वारा चलाये जानेवाले नेत्र जांच एवं नेत्रदान जागरूकता शिविरों में हरसंभव सहयोग करेंगे। इस बात पर चिंता जतायी कि एक तरफ जहां देश में नेत्र प्रत्यारोपण के लिए प्रतीक्षा सूची लंबी है। वहीं झारखंड में कुछ आइ बैंक की लापरवाही की वजह से नेत्रदान में मिले कॉर्निया का पूर्ण प्रत्यारोपण नहीं कर उन्हें नष्ट कर दिया जा रहा है।
रन फॉर विजन कल
कश्यप मेमोरियल आइ बैंक चैरिटी शाखा, कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल एवं आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में छह सितंबर को रन फॉर विजन कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव में होगा। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं सांसद संजय सेठ दौड़ को रवाना करेंगे। मौके पर नेत्रदान करनेवाले परिवारों के साथ डॉ संजय कुमार रॉय व डॉ विनय को सम्मानित किया जायेगा।
Previous Article25000 युवाओं को वस्त्र उद्योग में मिलेगा रोजगार : रघुवर दास
Next Article 19 साल बाद राज्य को मिलेगा अपना सर्वोच्च पंचायत भवन