भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने शनिवार रात खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। उत्तराखंड निवासी जवान प्रदीप कुमार का शव रविवार सवेरे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
 
पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार बीएसएफ के 13वीं बटालियन में था और उसने अपनी सर्विस राइफल से मुनाबाव में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और  घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। पुलिस ने रविवार सवेरे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
गडरा थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि मुनाबाव कम्पनी 13 के बटालियन कमांडर ओपी मोगा ने शनिवार देर रात सूचना दी कि एक जवान ने ड्यूटी के दौरान सीमा पर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से कारतूस बरामद किए। जवान ने अपनी आंख के पास गोली मारकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version