रांची : चुनाव आयोग ने दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। दोनों सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी। मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की 54 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न होंगे।
दो सीटों पर उपचुनाव
बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 19 अक्टूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था कर ली गई है। मतदाता अपने 11 पहचान पत्रों का उपयोग मतदान के लिए कर सकेंगे।