सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने मंगलवार को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एक बार फिर रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को बुलाया है। सुशांत के दोस्त वरुण माथुर भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं एनसीबी ने ड्रग मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है।

सुशांत केस में सीबीआई जांच का आज 13 वां दिन है। हर दिन की पूछताछ में एक नई जानकारी सामने आ रही है। सीबीआई ने मंगलवार को इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। आज भी पूछताछ के लिए इंद्रजीत DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं, जहां सीबीआई की टीम इस मामले की जांच कलर रही है।

इस मामले में जांच कर रही एक ओर जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर वरुण माथुर को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार को ईडी ने इस मामले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछताछ के लिए होटल मालिक गौरव आर्या को बुलाया था।

सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही NCB ने मंलवार को मुंबई में ड्रग पैडलर जैद को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान जैद ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम भी लिया है। पेडलर्स से पूछताछ में सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती की कथित भूमिका सामने आने के बाद एजेंसी जल्दी ही इन दोनों से भी पूछताछ कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version