रांची। झामुमो और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि वे किसान ऋण माफी योजना की घोषणा करेंगे। किसानों के हित की बातें करनेवाले कांग्रेसियों को बताना चाहिए कि उनका वादा कहां गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का नहीं, दलालों और बिचौलियों का साथ दे रही है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। ये बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने बीते चुनाव के समय लाये गये मेनिफेस्टो में कहा था कि मंडी समाप्त करेंगे। केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के समय भी यह प्रस्ताव लाया गया था, पर यह फैसला लेने की हिम्मत नहीं हुई।
वे आंदोलन कर रहे हैं जिन्होंने खेत नहीं देखा
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज वे आंदोलन कर रहे हैं जिन्होंने खेत नहीं देखा। भाजपा उनका नकाब उतार कर फेंक देगी और खटिया और चौपाल पर किसानों के साथ बैठक करेगी। जो आज किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं, उनके दामाद ने हरियाणा में किसानों की जमीन लूटी। उन्होंने कहा कि जब देश में खाद्यान्न की कमी थी, तब एसेंसियल कमोडिटी एक्ट लाया गया था। आज प्रचुर मात्रा में देश में खाद्यान्न का उत्पादन होता है। इस एक्ट से किसान और व्यापारी दोनों परेशान हो रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को उनका अधिकार देना चाहती है कि वे जहां चाहे वहां अपनी फसल बेच सकें। पहले वे मंडी में अपनी उपज ले जाते थे, जहां दलाल उनकी उपज का रेट तय करते थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में जो कृषि सुधार विधेयक पास किये गये उसका मकसद किसानों को देश के भीतर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करना है।
बेरमो-दुमका में एनडीए का प्रत्याशी
दीपक प्रकाश ने कहा कि स्थानीय राजनीति के कारण अकाली दल एनडीए से अलग हुआ। आज अकाली दल भी उन्हीं बिचौलियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश से दुर्व्यवहार किया। दुमका और बेरमो उपचुनाव के संबंध में दीपक प्रकाश ने कहा कि उपचुनाव में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार होगा। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में उम्मीदवार होता है और एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। किसानों के हित में कृषि कानून लाने के लिए प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अभिनंदन पत्र भेजेगी। पार्टी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही उपस्थित थे।
कांग्रेस किसानों का नहीं, दलालों और बिचौलियों का साथ दे रही है : दीपक प्रकाश
Previous Articleतब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों सहित 18 लोगों को किया गया रिहा
Related Posts
Add A Comment