जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में चार दिन पहले हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का शव गुरुवार देररात बाद चैक कवूसा खलीसा इलाके से तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया गया। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब लोन निवासी शोपियां के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी सगंठन से संबद्ध था।
सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की यह मुठभेड़ 7 सितम्बर को हुई थी। मुठभेड़ में यह आतंकी घायल हो गया था। उसकी गर्दन में गोली लगी थी। जान बचाने के लिए वब नाले में कूद गया था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आतंकी का शव नाले से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस की एक संयुक्त टीम, सीआरपीएफ और सेना की दो आरआर के जवानों ने इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी के चलते तलाशी अभियान शुरू किया था। यह अभियान चार दिन चला। इस दौरान आतंकी अकीब का शव बरामद हुआ।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version