हाथरस गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन निकाला। इन वकीलों ने कोर्ट परिसर से होते हुए कोर्ट के बाहर भी प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान गैंगरेप पीड़िता के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
वकील उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैंगरेप पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग के समर्थन में नारे लगा रहे। बता दें कि हाथरस की गैंगरेप पीड़िता का कल यानि 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद उसके शव को यूपी पुलिस ने देर रात जला दिया था।
बता दें कि पिछले 14 सितम्बर को हाथरस में पीड़िता के साथ गैंगरेप की गई, उसके साथ मारपीट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। आरोपियों ने पीड़िता की जीभ भी काट दी और अधमरी हालत में रोड पर छोड़ दिया। पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। जहां 29 सितम्बर को उसने दम तोड़ दिया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version