नवादा। जिले में रजौली स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने बदमाशों द्वारा अस्पताल में घुसकर पिटाई के विरुद्ध हड़ताल पर चले गए हैं। जिस कारण 72 घंटे से ओपीडी सेवा बंद हो गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सकों के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी तक चिकित्सक हड़ताल पर डटे रहेंगे। चिकित्सको ने बताया कि आज हड़ताल के 72 घंटे पूरे हो चुके हैं । उन्होंने यह भी बताया कि बीते शनिवार की देर शाम चिकित्सक के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है।वहीं आरोपी राजौली थाने के अदलबिगहा गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र सुरेश यादव की गिरफ्तारी एवं चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर अस्पताल में 72 घंटों के लिए ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है।

सोमवार को ओपीडी में डॉ. श्यामनंदन प्रसाद,डॉ. गुलाम अनीश एवं डॉ. अभिप्राय चौधरी अपने कक्ष में एकसाथ बैठे दिखाई दिए।चिकित्सकों ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं मरीजों को दी जा रही है।वहीं दूर-दराज से आए दर्जनों मरीज बिना इलाज करवाए बैरंग वापस अपने-अपने घर चले गए।कुछ ज्यादा परेशान मरीजों ने नजदीकी के मेडिकल दुकानों से दवाई भी खरीदते नजर आए।अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं दवाई कक्ष भी बंद पड़ा हुआ है।

बिना इलाज वापस लौट रहे मरीज :-
अस्पताल परिसर में परसा गांव से आई सलोनी कुमारी ने बताई कि उनको कान में बीते दो दिनों से दर्द है।वे अपना इलाज करवाने अस्पताल आई थी,जिन्हें बिना इलाज के वापस लौट जाना पड़ा।वहीं बारा गांव निवासी बाबूलाल यादव ने बताया कि उन्हें कमर में बहुत दर्द है और बुखार से पीड़ित हैं।बुजुर्ग मरीज ने बताया कि अब निजी चिकित्सक से ही इलाज करवाना पड़ेगा।

अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार के साथ हुई मारपीट के विरुद्ध में चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है।चिकित्सकों की मुख्य मांगों में मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी एवं अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया शामिल है।साथ ही बताया कि यदि 72 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा मुहैया से संबंधित बातें होती है,तो ओपीडी सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा।ओपीडी बंद होने की सूचना जिलाधिकारी नवादा,पुलिस अधीक्षक नवादा,सिविल सर्जन नवादा एवं एसडीएम रजौली को दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version