विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर 9 व 10 सितम्बर को मास्को में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। रास्ते में वह तेहरान रुकेंगे और वहां के विदेश मंत्री जवाद जरीफ से मुलाकात करेंगे।
यह तीसरी सीएफएम बैठक होगी, जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा। इससे पहले 23-24 अप्रैल,2018 को बीजिंग (चीन) और 21-22 मई,2019 को बिश्केक (किर्गिज़ गणराज्य) में दो बैठकें हुईं ।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारत, रूस की अध्यक्षता में विभिन्न शंघाई सहयोग संगठन के संवाद तंत्र में सक्रिय भाग ले रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन जल्द ही निकट भविष्य में आयोजित किया जाएगा। मॉस्को में सीएफएम बैठक आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेगी। विदेशमंत्री की मॉस्को यात्रा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में भागीदारी शामिल होगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version