नई दिल्ली : एक्ट्रेस कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच गई हैं. मुंबई आने से पहले एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं. चंडीगढ़ से कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गईं. अब वह मुंबई पहुंच गई हैं . कंगना रनौत, मुंबई एयरपोर्ट से निकल गई हैं. फ्लाइट से सबसे पहले कंगना और उनकी टीम को उतारा गया. इसके बाद एक स्पेशल व्हीकल में बैठाकर कंगना को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट के बाहर हंगामे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त बैरिकेड्स लगाए गए हैं. हालांकि, अभी भी करणी सेना और शिवसेना के समर्थक आमने-सामने हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version