शिवसेना नेता संजय राउत के साथ विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई पहुंच गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ता मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने यह घोषणा की थी कि कंगना रनौत जब मुंबई पहुंचेंगी तो आरपीआई के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस पर टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत की सत्तारूढ़ शिवसेना से तीखी जुबानी जंग चल रही है. रनौत ने मुंबई की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना की थी, जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने अभिनेत्री से कथित रूप से शहर नहीं लौटने को कहा था. रनौत ने कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोक ले.