टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर बहुत जल्द किलकारियां गुंजने वाली है। अगस्त के महीने में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। वहीं इन दिनों अनुष्का अपना प्रेग्नेंसी पीरियड दुबई में एंजॉय कर रही हैं।

इस हद तक अनुष्का शर्मा को पसंद करती हैं करीना
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जहां वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा कि ‘जब आप एक जीवन देने जा रहे होते हो तो इससे ज्यादा रियल और कुछ नहीं हो सकता है। जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में क्या है?’

वहीं अनुष्का की इस प्यार तस्वीर को देख बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं। करीने ने हार्ट वाली इमोजी बनाते हुए कहा कि ‘तुम सबमें बहादूर हो’।

बता दें कि करीना भी प्रेग्नेंनट हैं और बहुत जल्द वह अपने दूसरे बच्चे तो जन्म देने वाली हैं। वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने काम से छुट्टी नहीं ली है और इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं। वहीं यह बात तो सच है कि शुरुआत से ही करीना ने अपने काम को प्राथमिकता देती आई हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने काम करना नहीं छोड़ा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version