महासमुंद जिले के पिथोरा से लगे ग्राम बया में देशी विदेशी शराब शासकीय दाम से अधिक मनमाने दामों पर बेचने की शिकायत सामने आई है।मनमाने दामों की वजह से शराब के शौकीनों की जेब ढीली हो रही हैं।
बया क्षेत्र के शराब शौकीनों ने इस प्रतिनिधि के सामने अपना दुखड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यहाँ की शराब दुकान के कर्मी खुलेआम ग्राहकों को धमकी भी दे रहे हैं । कर्मियों द्वारा साफ कहा जा रहा है कि लेना है तो लो वरना यहां से भाग जाओ। इसकी शिकायत कुछ ग्राहकों ने आबकारी अधिकारी से भी की थी परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्लेसमेंट एजेंसी ही ठेकेदार
सरकारी शराब दुकानों के संचालन के सम्बंध में कुछ जानकारों से चर्चा करने पर यह बात सामने आई कि सरकारी दुकान को भी प्लेसमेंट एजेंसी ठेकेदार की तरह न सिर्फ चला रही है बल्कि दाम भी तय कर रही है।जिससे एजेंसी पूर्व में ठेकेदार पद्धति से चल रही शराब दुकानी की याद ताजा कर रही है।वर्तमान में शराब दुकानों पर सभी लेबल की शराब प्रिंट किये गए खुदरा मूल्य से 20 रुपये अधिक में बेची जा रही है।

दूसरी ओर मदिरा प्रेमियों ने बताया कि बया सरकारी शराब दुकान में मनमाने दाम पर शराब बेच कर अतिरिक्त रुपये लेने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से भी की गई थी।जिस पर विधायक द्वारा किसी तरह की कार्यवाही करने या निर्देश देने से मना कर दिया था।जिससे मदिरा प्रेमी ग्रामीणों में रोष है।
इस सम्बंध में शराब विक्रय करते एक कर्मी ने स्पस्ट कहा कि ऊपर के आदेश का पालन कर रहे है। 20 रुपये अधिक दर पर विगत चार पांच माह से बेची जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में आबकारी विभाग से चर्चा का प्रयास किया गया परन्तु मोबाइल बन्द मिलने से संपर्क नहीं हो पाया

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version