बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार खबरों में बनीं हुईं हैं। शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से शुरू हुए ट्विटर वॉर के बाद कंगना ने खुद को मुंबई में आसुरक्षित बताया था। कंगना के इस बयान के बाद से ये ट्विटर वॉर बढ़ता ही चला गया जिसके बाद संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस ना आने की सलाह तक दे दी। इसके बाद ही कंगना ने मुंबई जाने का फैसला लिया।
वहीं, कंगना के इस फैसले को देखते हुए उनके पिता ने बेटी के लिए सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी दे दी थी। वहीं कंगना की मिली इस सिक्योरिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील ब्रिजेश कलप्पा ने सवाल उठाए हैं।
ब्रिजेश कलप्पा ने ट्वीट कर उठाए ये सवाल
ट्वीट में ब्रिजेश कलप्पा ने सवाल उठाते हुए लिखा ‘एक इंसान को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी देने के लिए केंद्र सरकार को हर महीने 10 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है। ये पैसा टैक्स भरने वाले लोगों का है। अब कंगना हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित हैं (पीओके से दूर हैं), क्या मोदी सरकार कंगना को दी गई सुरक्षा वापस लेगी?’
कंगना ने दिया ये जवाब
ब्रिजेश कलप्पा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट किया ‘ब्रिजेश जी, सुरक्षा इस आधार पर नहीं दी जाती है कि आप या हम क्या सोचते हैं, इंटेलीजेंस ब्यूरो खतरे की जांच करता है, खतरे के आधार पर मेरी सिक्योरिटी के ग्रेड का फैसला हुआ। भगवान की कृपा से आने वाले समय में उसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा और अगर इंटेलीजेंस ब्यूरो को रिपोर्ट्स खराब मिलती है तो मेरी सिक्योरिटी को अपग्रेड भी किया जा सकता है।’