हजारीबाग।
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा चैपारण थाना क्षेत्र के सांझा, करमा एवं वृंदा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस बल के सहयोग से उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके पर से 171 लीटर विदेशी शराब और 100 लीटर चुआई शराब, जावा महुआ 2000 किग्रा बरामद किया। इस मामले में दो लोगों की गिरप्तारी की गई तथा 5 लोग फरार हो गए। उत्पाद विभाग के अपर निरीक्षक जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण को लेकर विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी अभियान निरंतर प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है।