सुशांत सिंह मौत मामले में शुक्रवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक व सुशांत के रुम मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती को समन भेजने की तैयारी एनसीबी कर रही है। शोविक व सैमुअल को लगातार 9 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने शुक्रवार को सुबह ही रिया व सैमुअल के घर पर छापा मारा था। मौके पर एनसीबी ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक कोने-कोने की तलाशी ली। यहां तक एनसीबी ने शोविक की कार की भी तलाशी ली थी। एनसीबी ने रिया के घर से हार्ड डिस्क, लैपटाप ,डायरी व रिया का पुराना मोबाईल भी बरामद किया। इसके बाद एनसीबी शोविक व सैमुअल को अपने साथ लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंची। एनसीबी दफ्तर में एनसीबी ने शोविक व सैमुअल से लगातार 9 घंटे तक पूछताछ की । इस दौरान ड्रग पेडलर अब्दुल जैद विलात्रा व अब्दुल वासित परिहार के सामने भी बिठाकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में शोविक व सैमुअल ने मार्च 2020 में रिया के चैट की बात को सही बताया । साथ ही शोविक व सैमुअल ने 10 हजार रुपये की ड्रग खरीदने की भी स्वीकृति दी है। इन दोनों ने एनसीबी को बताया कि यह ड्रग वह रिया कहने पर सुशांत के लिए खरीदा था। इस मामले में जैद विलात्रा ने एनसीबी को कई लोगों के नाम बताए हैं ,जिन्हें वह ड्रग सप्लाई करता था। इस मामले की गहन छानबीन की तैयारी एनसीबी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की तैयारी कर रहा है।