। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा एक और शख्स शक के दायरे में है और वो शख्स है खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताने वाले संदीप सिंह। संदीप सिंह एक्टर की मौत के बाद खुलकर सामने आए हैं। साथ ही संदीप से कई विवाद भी जुड़ने लगे हैं। सुशांत के परिवारवालों ने शख्स को पहचानने तक से इनकार कर दिया था। जिसके बाद संदीप पर शक का दायरा बढ़ता ही चला गया।

तमाम आरोपों के बाद अब जाकर संदीप सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शख्स ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट और पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई दी है।

सुशांत की बहन से होती थी संदीप की बात

संदीप ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन मीतू सिंह को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। ये स्क्रीनशॉट संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत की 4 साल पहले हुई बातचीत का है।

संदीप ने खड़े किए ये सवाल

इसके अलावा संदीप सिंह ने कई सारे सवाल भी खड़े किए हैं। संदीप ने एक न्यूज एंजेसी से बातचीत करते हुए कहा है,’जो लोग मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब उन्हें खबर मिली (सुशांत की मौत की) या उनके अंतिम संस्कार की, तो वे सुशांत सिंह राजपूत के घर या अस्पताल क्यों नहीं गए। वे उनके परिवार के साथ क्यों नहीं खड़े हुए।?

एक्टर की चैट के साथ लिखा इमोशनल कैप्शन

इसके अलावा संदीप ने SSR के साथ हुई बातचीत के चैट का भी एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इमोशनल कैप्शन देते हुए लिखा है,’सॉरी भाई, मेरी चुप्पी ने मेरे 20 साल की इमेज और परिवार को तोड़कर रख दिया है। मुझे नहीं पता था कि आज के समय में दोस्ती को भी सर्टिफिकेट की जरुरत होती है। आज मैं हमारे पर्सनल चैट को पब्लिक कर रहा हूं, हमारी दोस्ती को जाहिर करने के लिए यही आखिरी सबूत मेरे पास है।’

पुलिस को अंगूठा दिखाने पर दी सफाई

संदीप सिंह ने पुलिस को अंगूठा दिखाने पर भी अपनी सफाई दी है। संदीप ने कहा कि,’ मैं और सुशांत की दीदी मीतू सिंह कूपर अस्पताल पहुंचे। तभी एक कांस्टेबल ने पूछा-संदीप सिंह कौन है? उस वक्त चिल्ला कर जवाब देने या मास्क हटाने के बजाय, मैंने उसे यह बताने के लिए कि मैं ही हूं, अंगूठा दिखाया। मैंने क्या गलत किया? मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे एक परिवार का समर्थन करते हुए अपने जेस्चर की परवाह करनी चाहिए थी?’

संदीप पर ऐसे गहराया शक

बता दें कि संदीप सिंह को अस्पताल के बाहर पुलिसवालों को अंगूठा दिखाते देखा गया था। तभी से संदीप शक के दायरे में आ गए हैं। इसके अलावा संदीप की कॉल रिकॉर्डिंग से भी एक बड़ा खुलासा हुआ था। जिसमें उनकी और एंबुलेस के ड्राइवर से कई बार बातचीत की बातें सामने आई थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version