रांची। सहायक पुलिकर्मियों ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी है। सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बुधवार को सहायक पुलिसकर्मियों से बात की। इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल सभी सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा दो सालों के लिए बढ़ा दी गयी है। सचिव की उच्च स्तरीय समिति इनकी मांगों पर जल्दी ही सुझाव देगी।
सरकार पर है भरोसा
सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अविनाश कुमार द्विवेदी ने कहा कि वह सरकार के साथ हैं। सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनके मसले पर सकारात्मक रुख दिखाया है। अभी दो सालों का सेवा विस्तार दिया गया है।
12 से हड़ताल पर थे 2500 सहायक पुलिसकर्मी
अविनाश कुमार द्विवेदी ने कहा कि पुलिसकर्मी अब सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। एक उच्च स्तरीय समिति उनकी अन्य मांगों पर निर्णय लेगी। 15-20 दिनों बाद हम सब सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को देखेंगे। इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो आगे का निर्णय लिया जायेगा। इधर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा के साथ सभी को मिठाई खिलाई।
बता दें कि मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर सहायक पुलिसकर्मियों का एक दल बुधवार की सुबह से ही जुटा हुआ था। इस दौरान मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार तीन प्रमुख मांगों पर तैयार है। सेवा विस्तार, मानदेय में वृद्धि और पुलिस नियुक्ति में वेटेज पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा। इसके अलावा विकास आयुक्त की अध्यक्षता में भी कमेटी गठित कर सकारात्मक पहल की जायेगी। पुलिसकर्मियों ने इस आश्वासन पर आशंका दिखायी। इसके बाद मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन से एक बार फिर भेंट कर प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देने की बात कही। सीएम से मिल कर लौटने के बाद अपने आवास पर फिर से पुलिसकर्मियों से वार्ता की। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version