नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन-2 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी। बिहार में पहले दिन बी-आर्क के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई। पटना में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। परीक्षा से पूर्व ही छात्र-छात्राएं केन्द्रों पर पहुंच गए थे। बीआर्क की परीक्षा में छात्रों को अपने पसंदीदा एक्टर तस्वीर बनाने को दिया गया था। परीक्षा से लौटने के बाद ज्यादातर छात्रों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का फोटो बनाया है। छात्रों ने बताया कि सोशल मीडिया से लेकर हर चैनल पर पिछले दो महीने से सुशांत सिंह ही छाये हुए हैं। इनकी तस्वीर पूरी तरह से दिमाग में बैठी हुई थी। बिहार के होने के नाते अपने ही स्टार सुशांत सिंह की फोटो बनायी। ये बातें छात्र अमित कुमार, अभिषेक कुमार, आशु कुमार, रागिनी कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने बतायीं।
बी-आर्क परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई। इस बार 400 अंक के प्रश्न पूछे गये। जिसमें गणित से 100 अंक के 25 सवाल, एप्टीट्यूड टेस्ट से 200 अंकों के 50 प्रश्न और ड्राइंग टेस्ट से 50-50 अंक से दो सवाल पूछे गये। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक दिये जायेंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी था। एक प्रश्न गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया। मेन में मैथ, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग से सवाल पूछे गये। गणित और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट कंप्यूटर आधारित पूछे गये, जबकि ड्राइंग टेस्ट पेपर और पेंसिल से हुआ। परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि सवाल बेहतर था। लेकिन ड्राइंग और एप्टीट्यूड ने काफी समय ले लिया। तीन घंटे का समय कम पड़ गया।
बी ऑर्क व बी प्लानिंग के प्रश्नों के बारे में बताते हुए आरएफएस के निदेशक प्रो राज चित्रकार ने बताया कि जेईई मेन पेपर-2 बी-आर्क और बी प्लानिंग के अभ्यर्थियों के लिए था। बी आर्क के लिए जेइइ मेन परीक्षा पैटर्न में गणित और एप्टीट्यूड दोनों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, गणित के न्यूमेरिकल प्रश्न और ड्राइंग सेक्शन के प्रश्न पूछे गये। बी प्लानिंग एग्जाम में गणित और एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे गये। इसमें प्लानिंग पर भी प्रश्न पूछे गये।
सभी मास्क लगाकर आए थे। सभी सेंटरों पर कुछ दूरी पर गोला बनाए गए थे। इसी अनुरूप छात्रों का प्रवेश लिया जा रहा था। हालांकि, जनवरी में हुई परीक्षा में जिन छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त हुए थे, उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए आवेदन तो किया था, पर कोविड की स्थिति को देखते हुए वैसे छात्र परीक्षा से वंचित ही रहे। इधर, जेईई मेन बीटेक के लिए परीक्षा दो से छह सितंबर तक आयोजित होगी।