ओरमांझी। राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड की गगारी पंचायत के छप्परटोली गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां 10 युवकों ने धर्म परिवर्तन किया है। ये युवक हिंदू और सरना धर्म छोड़ कर इसाई हो गये हैं। इस बात की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव की पूजा समिति, मुखिया और सरना समिति ने रविवार को बैठक कर फैसला किया है कि युवक या तो ग्रामसभा को लिख कर दें कि वे क्रिश्चियन हो गये हैं, या फिर उन्हें समझा-बुझा कर वापस लाया जाये। इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जो इन युवकों को समझा-बुझा कर वापस इनके पुराने धर्म में लाने की कोशिश करेगी। ग्रामीणों ने फैसला किया है कि एक महीने बाद फिर बैठक की जायेगी और तब फैसला लिया जायेगा कि अगर ये युवक वापस अपने मूल धर्म में नहीं आते, तो आगे क्या रणनीति अपनायी जाये।
ग्रामीणों का कहना है कि 16 साल पहले गांव का एक युवक धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन हो गया था। गांव के उप प्रमुख जय गोविंद साहू ने बताया कि युवक झाड़-फूंक और लोगों का इलाज करता है। उन्होंने बताया कि झाड़-फूंक और इलाज के लिए लोगों को रांची चर्च में ले जाते थे और उन्हें ठीक करने के बाद उन्हें समझाता था कि उनके क्रिश्चियन धर्म की वजह से ही उनकी बीमारी खत्म हुई है। इसके बाद वह युवकों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने को कहता था और उनको क्रिश्चियन बना लेता थे।
ऐसे हुआ धर्मपरिवर्तन मामले का खुलासा
क्रिश्चियन धर्म अपनानेवाले युवक की पत्नियों का सिंदूर धुलवा दिया गया और उन्हें समझाया कि क्रिश्चियन धर्म में सिंदूर नहीं लगाया जाता। ग्रामीणों ने जब महिलाओं का सिंदूर धुला हुआ देखा तो उनसे जानकारी ली। तब लोगों को पता चला कि ये लोग क्रिश्चियन हो गये हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ओरमांझी थाने में की। पूछताछ के बाद समझौता करा कर छोड़ दिया गया। जानकारी मिलने पर डीएसपी गांव पहुंचे और लोगों को बैठक नहीं करने की हिदायत दी। डीएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बावजूद रविवार को ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में ओरमांझी के प्रमुख बुधराम बेदिया, उपप्रमुख जय गोविंद साहू, गागरी पंचायत की मुखिया सीता देवी और वार्ड सदस्य मौजूद थे।
गांव में पुलिस तैनात हालात पर नजर
गांव में बैठक के बाद माहौल गरमा गया है। डीएसपी हालात पर नजर रख रहे हैं। डीएसपी ने रविवार को दो बार गांव जाकर हालात का जायजा लिया। इसके अलावा थाना प्रभारी को भी हालात पर नजर रखने को कहा गया है। गांव में पुलिस तैनात है।
डीसी ने मामले की जांच के दिये आदेश
जिला प्रशासन की तरफ से इसकी जांच शुरू हो गयी है। डीसी छवि रंजन ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने एसडीओ समीरा एस से पूरे मामले की जानकारी ली और जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। एसडीओ समीरा एस इस बात की जांच करा रही हैं कि इन लोगों ने किसी लालच में धर्म परिवर्तन किया है या फिर स्वेच्छा से किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच के लिए बीडीओ-सीओ को लगाया गया है।
ओरमांझी में दस लोगों ने किया धर्म परिवर्तन
Previous Articleआरपीएन पहुंचे रांची, कृषि बिल के खिलाफ आज धरना में होंगे शामिल
Next Article देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 60 लाख के पार