रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में बुधवार को एक युवक के डूबने की सूचना है। इसके बाद स्थानीय लोग पानी में उतर कर युवक की खोजबीन कर रहे हैं और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक का कोई पता नहीं चला तो, लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का मांग कर रहे हैं।

डूबे युवक का नाम रिज़वान बताया जा रहा हैं। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात तीन दोस्त यहीं बैठे हुए थे, जिसमें एक दोस्त डूब गया और उसके बाद दोनों दोस्त फरार हो गए। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। स्थानीय लोगों में रिजवान के डूबने के बाद से आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने पुरानी रांची से मारवाड़ी कॉलेज जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया है। इस वजह से यातायात बाधित हो गया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग एनडीआरएफ के आने तक हटने को तैयार नहीं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version