कुपवाड़ा जिले के अरामपोरा इलाके में पुल के नीचे सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को एक आईईडी बरामद हुई। यह आईईडी आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से लगाई गई थी। सोवमार को सेना की रोड ओपनिंग पार्टी के जवान अरामपोरा इलाके में रोजाना की तरह गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पुल के नीचे आईईडी लगी देखी। सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने तुरन्त हरकते में आते हुए बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। बम निरोधक दस्ते की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और उन्होंने आईईडी को तुरन्त निष्क्रिय कर दिया।
वहीं एसएसपी कुपवाड़ा ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के अरामपोरा इलाके में पुल के नीचे यह आईईडी आतंकियों द्वारा प्लांट की गई थी। जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version