Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Saturday, August 9
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»Jharkhand Top News»दुनिया की जुबान पर फिर चढ़ा झारखंड का नाम
    Jharkhand Top News

    दुनिया की जुबान पर फिर चढ़ा झारखंड का नाम

    azad sipahi deskBy azad sipahi deskSeptember 3, 2020No Comments5 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत का मामला बेहद रहस्यमय होता जा रहा है। हालांकि 12 दिन से गहन जांच और पूछताछ के बीच देश की सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसी सीबीआइ किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने की दिशा में बढ़ रही है। लेकिन इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक्शन में आने के बाद पूरी दुनिया की जुबान पर एक बार फिर झारखंड का नाम चढ़ गया है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि एनसीबी की कमान एक झारखंडी अधिकारी के हाथों में है। इस अधिकारी का नाम है राकेश अस्थाना। राकेश अस्थाना झारखंड में ही जन्मे और यहीं उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की। राकेश अस्थाना का बचपन नेतरहाट के अलावा रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में बीता। उनके पिता प्रतिष्ठित नेतरहाट स्कूल के प्रिंसिपल थे। सुशांत मामले की जांच में राकेश अस्थाना की इंट्री से लोगों को भरोसा हो गया है कि अब यह मामला अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगा। राकेश अस्थाना की गिनती देश के तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारियों में होती है, जो आज तक न किसी राजनीतिक दबाव के आगे झुके हैं और न ही कभी अपनी पोजिशन का बेजा इस्तेमाल किया है। इस चर्चित आइपीएस अधिकारी की कार्यशैली और इनके कामों का विश्लेषण करती आजाद सिपाही ब्यूरो की खास रिपोर्ट।

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के मामले में अब नशीली दवाओं, जिसे आम बोलचाल में ड्रग्स कहा जाता है, का एंगल सामने आ गया है। इसलिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में एक्शन में आ गया है। पिछले 12 दिनों से सीबीआइ और इडी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी तरफ एनसीबी ने महज तीन दिन की जांच में नशीली दवाओं के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर इस मामले की तह तक पहुंचने का संकेत दे दिया है।
    हाल के दिनों में एनसीबी पहली बार सुर्खियों में आया है, क्योंकि आम तौर पर इसकी भूमिका सहायक एजेंसी की होती है। लेकिन इसके चीफ की अलग कार्यशैली के कारण इस बार यह केंद्रीय भूमिका में है। एनसीबी के चीफ हैं देश के चर्चित आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना, जो मन-मिजाज और कर्म से झारखंडी हैं।
    राकेश अस्थाना के परिजन हालांकि मूल रूप से आगरा के रहनेवाले थे, लेकिन राकेश अस्थाना रांची में 1961 में पैदा हुए और यहीं पले-बढ़े। उनके पिता नेतरहाट स्कूल के प्रिंसिपल थे। वहां और फिर रांची के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद राकेश आगरा चले गये और वहां से स्नातक बने। फिर उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए किया। वह 1984 में पहले ही प्रयास में आइपीएस चुने गये और उन्हें गुजरात कैडर मिला। सीबीआइ और बीएसएफ के महानिदेशक रहे राकेश अस्थाना की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है।
    चारा घोटाले में लालू से पूछताछ से सुर्खियों में
    राकेश अस्थाना का नाम सुर्खियों में आया साल 1996 में। बिहार में हुए बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जांच की जिम्मेदारी राकेश अस्थाना को मिली। उस समय लालू के रसूख के आगे कोई भी अधिकारी मामले में हाथ डालने को तैयार नहीं था। ऐसे में राकेश ने कई-कई घंटों तक बैठाकर लालू से पूछताछ की। उन्होंने राजनीति और प्रशासनिक दबाव की परवाह ना करते हुए लालू के खिलाफ चार्जशीट पेश की। इसके बाद 1997 में लालू को जेल जाना पड़ा। इस घटना के बाद राकेश अस्थाना का नाम सुर्खियों में आ गया।
    तेजतर्रार अधिकारियों में होती है गिनती
    एंटी करप्शन ब्यूरो में एसपी रहते हुए राकेश अस्थाना ने धनबाद के खान सुरक्षा महानिदेशक को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। ऐसा पहली बार हुआ था कि इस रैंक का अधिकारी घूस लेते हुए पकड़ा गया हो। वह पुरुलिया आर्म्स ड्रॉप केस की फील्ड इन्वेस्टिगेशन सुपरविजन में शामिल थे। रिकॉर्ड समय में जांच पूरी कर मामले का खुलासा करने की खासियत वाले अस्थाना के खाते में 2002 का गोधरा कांड और 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट की जांच का मामला भी दर्ज है।
    गोधरा कांड और अहमदाबाद ब्लास्ट की जांच
    दरअसल 2002 की फरवरी में गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन को जलाये जाने के बाद दंगा भड़क उठा था। दंगों की जांच के लिए गठित हुई एसआइटी का नेतृत्व राकेश अस्थाना ने किया था। तब एसआइटी ने कारसेवकों से भरी ट्रेन में सुनियोजित तरीके से आग लगाये जाने की बात कही थी। इसके बाद जुलाई 2008 में अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुआ। बम ब्लास्ट की जांच का जिम्मा राकेश को ही दिया गया था। महज 22 दिनों के अंदर ही ब्लास्ट केस को सुलझा कर राकेश ने मिसाल पेश की थी।
    आसाराम बापू रेप मामले की भी की जांच
    वर्ष 2014 में आश्रम की बालिका से रेप के मामले में आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं की जांच भी राकेश अस्थाना ने की। फरार चल रहे नारायण साईं को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पकड़ा गया था। राकेश सूरत और वड़ोदरा जैसी प्रमुख जगहों के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।
    बार-बार विवादों में घेरने की कोशिश
    साल 2016 में अस्थाना को सीबीआइ का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया। हालांकि यहां उनके साथ एक विवाद जुड़ गया, जिसके तहत उन पर सीबीआइ ने ही घूसखोरी का मामला दर्ज किया था। यह सब हुआ था सीबीआइ के तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा से किसी मामले में टकराव के कारण। सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश भी की, लेकिन कोर्ट से उन्हें न्याय मिला। बाद में सीबीआइ से उनका तबादला कर दिया गया।
    बीएसएफ के महानिदेशक भी हैं
    राकेश अस्थाना एनसीबी प्रमुख होने के साथ देश की सरहदों की सुरक्षा करनेवाले सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक भी हैं। उनके सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर की चुनौतियां भी हैं। राकेश अस्थाना के बैच के आइपीएस अधिकारियों का कहना है कि वे शुरू से ही तेज-तर्रार और अपने काम को सबसे ऊपर रखनेवाले अधिकारी रहे। वह बड़े से बड़ा दबाव भी आसानी से झेल जाते हैं और कभी कोई पक्षपात नहीं करते। इसलिए अब लोगों को भरोसा हो गया है कि सुशांत मामले में राकेश अस्थाना की इंट्री से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

    The name of Jharkhand reverberated on the world's tongue
    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleकोयलांचल में होटल और गेस्ट हाउस के लिए डीसी ने जारी किया निर्देश।
    Next Article रूस से एके-203 राइफल का सौदा फाइनल
    azad sipahi desk

      Related Posts

      नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

      August 8, 2025

      देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 53.91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

      August 8, 2025

      सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

      August 8, 2025
      Add A Comment

      Comments are closed.

      Recent Posts
      • नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
      • बंगाल विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में लगभग 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी
      • आरजी कर पीड़िता के पिता का गंभीर आरोप- सीबीआई निदेशक ने मामला छोड़ देने को कहा
      • नेतन्याहू की गाजा में पूर्ण कब्जे की योजना के विरोध में इजराइल में प्रदर्शन
      • पुतिन-ट्रंप के बीच जल्द होगी बैठक, यूक्रेन युद्ध का निकल सकता है समाधान
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version