दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में की गई है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। स्पेशल सेल की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो संदिग्ध आतंकियों को स्पेशल सेल ने पकड़ा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस टीम को भी गोली चलानी पड़ी। फिलहाल दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस भी स्पेशल की तरफ से दर्ज किया गया है। इनके पास से कुल 6 पिस्तौल और 40 गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भूपेंद्र और कुलवंत दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस को कई मामलों में इनकी तलाश भी थी। पंजाब पुलिस को इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version