कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में करीब 3 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि करीब 9 लाख लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर होड़ मची हुई है. रूस ने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवा अपने यहां लोगों को वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है, लेकिन कई वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चिंता जताई है. दूसरी तरफ अमेरिका है जिसने जल्द जे जल्द वैक्सीन बनाने का दावा किया है. हर देश की स्थिति लगभग यही है, कोई भी वैक्सीन बनाने में पीछे नहीं होना चाहता. हालांकि वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है अगर वैक्सीन का निर्माण हड़बड़ी में किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पर सकते हैं और ऐसा हम एक बार देख भी चुके हैं, जब अमेरिका में एक वैक्सीन के कारण 40 हजार से अधिक बच्चों की जान पर मौत मंडरा रही थी क्योंकि उन्हें गलत वैक्सीन लगाई गई थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version