निजी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को कहा कि वह एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ 6,687 करोड़ रुपये के एक सौदे में एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेगी। एचडीएफसी लाइफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एचडीएफसी लाइफ), एक्साइड इंडस्ट्रीज और एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के निदेशक मंडल ने एचडीएफसी लाइफ को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की बिक्री से जुड़े लेनदेन को मंजूरी दे दी।” एचडीएफसी लाइफ 685 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 8,70,22,222 शेयर जारी किए जाने के साथ और 726 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करके कुल 6,687 करोड़ रुपये में एक्साइड इंडस्ट्रीज से एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक्साइड लाइफ के एचडीएफसी लाइफ में विलय की प्रक्रिया अधिग्रहण के पूरा होने पर शुरू की जाएगी। प्रस्तावित लेनदेन का समापन भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और शेयर बाजारों सहित संबंधित नियामकों तथा एचडीएफसी लाइफ एवं एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर धारकों की मंजूरी के अधीन होगा।एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन दीपक पारेख ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में अपने तरह का पहला लेनदेन है। यह बीमा क्षेत्र की पैठ को बढ़ाएगा और एक व्यापक ग्राहक आधार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे उद्देश्य में मदद करेगा।