अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (40) का वीरवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी, लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दवाई लेने के बाद सिद्धार्थ सुबह उठ नहीं पाए। उनके शव का कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। टीवी जगत के लोग लगातार सिद्धार्थ के घर पहुंच रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक कैसुआलिटी वार्ड में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला की बोड़ी की बारीकी से जांच की गई और डॉक्टर को उनकी बॉडी पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है।

टीम ने जारी किया बयान
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की तरफ से एक बयान में कहा गया- हम भी उतने ही सदमे में हैं, जितना आप सभी। हम चाहते हैं कि आप सभी इस कठिन समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और मौत को लेकर कोई अफवाह न फैलाए। सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनके परिवार को शोक करने दें। हम सब दर्द में हैं।

सुबह 3 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के सीने में उठा था दर्द
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला यूं चले जाने हर किसी को दुखी कर गया। सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में वीरवार ( 2 सितंबर) को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ ने निधन की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। फैंस को अब भी यकीन नहीं हो रहा, हर कोई सदमे में है। निधन से पहले रात में सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ था, इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल हैं। खबरें हैं कि सिद्धार्थ सुबह 3 से 3.30 बजे उठे थे।

पुलिस के सोर्स ने बताया- ‘सुबह 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी। उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया। सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुलाया। हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं सिद्धार्थ की मां ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया। इसके बाद एक्टर की मां ने सिद्धार्थ की बहनों को बुलाया और फिर फैमिली डॉक्टर को बुलाया। सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version