मुंबई। ‘टोक्यो ओलंपिक 2020′ में बेहतरीन ‘भाला फेंक’ (Javelin throw) भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। देश का नाम रोशन कर नीरज चोपड़ा को ना सिर्फ सम्मान मिल रहा है, बल्कि उनसे शादी करने के लिए एक से बढ़कर एक लड़कियों का रिश्ता आना भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 6’ (Dance+ 6) का हिस्सा बने नीरज ने अपनी पसंद की लड़की का खुलासा कर दिया है। साथ ही नंबर वायरल करते भी नजर आए हैं।
हाल ही में नीरज चोपड़ा, डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 6’ (Dance+ 6) का हिस्सा बनें। जहां उनसे लड़कियों से लेकर जजेस तक हर कोई इम्प्रैस नजर आया। साथ ही शो के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने उनसे सवाल पूछने के साथ ही उनको डांस भी कराया। जिसका वीडियो (Neeraj Chopra Video) फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां
नीरज चोपड़ा से तमाम सवाल पूछे गएं और उन्होंने सभी सवालों का बेहतरीन जवाब भी दिया। वहीं, शो के जज पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने सारी लड़कियों की तरफ से एक ऐसा सवाल पूछ दिया। जिसका जवाब जानने के लिए पूरे देश की लड़कियां काफी उत्साहित हैं। पुनीत पूछते हैं कि,’आपको कैसी लड़की चाहिए।’ इस पर राघव बोल उठते हैं,’बिल्कुल जैवलीन जैसी।’ हालांकि, इस पर नीरज का रिएक्शन बिल्कुल उल्टा रहता है और वो तपाक से बोल उठते हैं कि,’नहीं, नहीं, वो तो बहुत लंबी हो जाएगी। इतनी लंबी का क्या करेंगे।’