चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclonic Storm Gulab) रविवार की रात ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटों से टकराया था. तूफान की चपेट में आंध्र के श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले दो मछुआरों की मौत हो गई, जबकि एक अब तक लापता बताया जा रहा है. वहीं, ओडिशा में करीब 39,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोविंदराव ने बताया कि बीते दिन शाम पांच मछुआरे समुद्र से लौट रहे थे. इस दौरान मंडासा तट पर उनकी नाव से तेज लहरों के टकराने से समुद्र में गिर गए. पुलिस और अन्य अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई में बना रहेगा तूफान गुलाब का असर

ओडिशा के मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन ‘चक्रवात गुलाब कलिंगपट्टनम उत्तर से क्रॉस हुआ है और रात 8:30 बजे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर केंद्रित था. अगले 6 घंटों में चक्रवात गुलाब कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. मौसम का आकलन करनेवाली निजी संस्था के प्रमुख वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया था कि गुलाब चक्रवात का असर मुंबई में 26 सितंबर से देखने को मिलेगा. बीते दिन हल्की बारिश हुई. 27 और 28 सितंबर को मुंबई में हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

एनडीआरएफ (NDRF) के टीम कमांडेंट सुशांत कुमार बेहरा ने बताया कि तूफान के कारण दस बड़े पेड़ उखड़ गए थे. कुछ बिजली के खंभे भी गिरे थे, जेसीबी की मदद से उन्हें साफ किया गया. एक घंटे के अंदर संचार बहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उनका काम आज भी जारी है.

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में स्थिति

वहीं, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कलिंगपट्टनम शहर में लोगों ने आज अपना सामान्य जीवन फिर से शुरू कर दिया, लोगों का कहना है कि उन्होंने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘चक्रवात गुलाब’ के रूप में तेज हवाओं का अनुभव किया.

मौसम विज्ञान केंद्र हैदराबाद डॉ के नागरत्ना ने बताया कि तेलंगाना के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना में 30-40 किमी/घंटा से लेकर 45 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version