पूर्वी सिंहभूम। साकची थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने पार्किंग में खड़ी दो कारों का शीशा तोड़कर नकद 50 हजार रुपये और कई कीमती सामान की चोरी कर ली।
साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास स्थित पार्किंग में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दो कारों को निशाना बनाया। गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी निवासी मेघा अपनी-अपनी कारों से शॉपिंग के लिए साकची पहुंचे थे। दोनों ने अपनी कारें पार्किंग में पास-पास खड़ी की थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दोनों कार के शीशे तोड़ दिए और अंदर रखे नकद रुपये, कपड़े, जरूरी दस्तावेज और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पार्किंग में तैनात एक कर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मेघा ने बताया कि उनकी कार में कई अहम दस्तावेज और निजी सामान थे, जबकि प्रशांत ने बताया कि उनकी कार से 50 हजार नकद और हाल ही में खरीदे गए नए कपड़े चोरी हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है । थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।