देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक टीके की 73 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण को गति देने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध करा रही है। वहीं निजी अस्पतालों में भी टीके की उपलब्धता है।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केन्द्र सरकार ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 72.01 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई है। टीके की 5.75 करोड़ खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है।