नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से राज्य की कांग्रेस सरकार में हो रही उठपटक को लेकर आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया। उनके मीडिया सलाहकार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

त्यागपत्र देने से पहले कैप्टन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखकर कहा था कि ऐसे हालातों में पार्टी में रहना संभव नहीं है। कैप्टन के बेटे ने इससे पहले ही ट्वीट करके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा त्यागपत्र देने की पुष्टि कर दी थी। सायं चार बजे जब मुख्यमंत्री पंजाब राज भवन पहुंचे तो उनके साथ कुछ विधायक, उनकी पत्नी और बेटा भी था।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र के बाद कांग्रेस के विधायक दल की मीटिंग शनिवार को शाम पांच बजे बुलाने के बारे में हरीश रावत ने देर रात करीब पौने 12 बजे ट्वीट किया था ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version