पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में हर वार्ड में 8 बीजेपी विधायकों की हुई नियुक्ति.(आजतक न्यूज)
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,973 नए मामले सामने आये. वहीं, एक दिन में कोरोना से 260 मौतों की मौत हुई है. वहीं, केरल में 26,200 नए मामले मिले हैं.
मायावती का बड़ा बयान- यूपी चुनाव में बसपा किसी भी बाहुबली और माफिया को नहीं देगी टिकट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की शी जिनपिंग से बात, इंडो-पैसिफिक समेत अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की.(आजतक न्यूज)
यूपी के बागपत में स्थानीय बीजेपी नेता आत्माराम तोमर का शव मिला है. गला दबाकर हत्या की आशंका जताी जा रही है. (आजतक न्यूज)
बंगाल उपचुनाव में आज भवानीपुर सीट से सीएम ममता बनर्जी करेंगी नॉमिनेशन फाइल
अफगानिस्तान के हालात पर भारत ने चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात अब भी नाजुक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि, तालिबान ने जो वादे किए है उसे उसका सम्मान करना चाहिए.
कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. पंजाब, तमिलनाडु,उत्तराखंड और असम के राज्यपालों को बदला गया है. लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. एनवी रावी को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल बनाया गया है. इसम के साथ साथ उन्हें नागालैंड की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन करने के मामले में गतिरोध दूर करने के लिए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विधानसभा की कमेटी का गठन किया है. कमेटी में झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी संयोजक बनाये गये हैं. स्पीकर ने कमेटी को 45 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है़ कमेटी में झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद, भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक प्रदीप यादव, माले विधायक विनोद सिंह, आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सदस्य बनाये गये है.
पटना जिले का दानापुर अनुमंडल क्षेत्र संपत्ति निबंधन के मामले में नंबर वन है. बीते तीन चार वर्षों के दौरान दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में ही सबसे अधिक जमीन व मकान का निबंधन हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती पांच माह यानी अप्रैल से लेकर अगस्त तक के दौरान भी दानापुर अनुमंडल क्षेत्र मसलन दानापुर, बिहटा, नौबतपुर और मनेर प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 6803 संपत्तियों का निबंधन हुआ है.